भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रजाइयों के दिन / शिवनारायण जौहरी 'विमल'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:16, 18 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवनारायण जौहरी 'विमल' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आ गये कंबल और
रजाइयों के दिन
रुई और ऊन के
घुड़ दौड़ के दिन
रज़ाई मैं मुह ढाक कर
दांतों का संगीत सुने के दिन
बुढ़ाई हड्डियों पर
तरस खा कर
सोते अलाओं के
जगाने के दिन
सड़क पर करफू
लगाने के दिन
दरवाजे और खिड़किया
बंद करने के दिन
सूरज ने शीत लहरों
से सुलह करती
ठंडी धूप के दिन
पहाड़ी मैंदान पर बर्फ की
चादर बिछने के दिन
गुलमार्ग मैं बर्फ से
खेलने के दिन
गुफाओं मैं पाशमीने पर
कड़ाई करने के दिन
डलझील पर बर्फ
जम जाने के दिन॥