Last modified on 19 जनवरी 2021, at 20:03

प्यार की सरनाम ग़ज़ल / नरेन्द्र दीपक

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:03, 19 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र दीपक |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्यार की सरनाम ग़ज़ल गाता हूँ,
फिर वही बदनाम ग़ज़ल गाता हूँ।

सुकूँ मिले या आँसुओं का समन्दर
जो भी हो अंजाम ग़ज़ल गाता हूँ।

कोई फुहार छुए मन को इसलिए
ओ मेरे घनष्याम ग़ज़ल गाता हूँ।

माहौल कुछ बने मैं हँस के सह सकूँ
ये बहुत तेज़ घाम ग़ज़ल गाता हूँ।

बीते न कहीं सुबह की तरह उदास-सी
ये ज़िन्दगी की शाम, ग़ज़ल गाता हूँ।

सदगी कहो इसे या दीवानगी ‘दीपक’
मैं ले के तेरा नाम ग़ज़ल गाता हूँ।