Last modified on 21 जनवरी 2021, at 06:07

सार्थक है भटकाव / सुरेश ऋतुपर्ण

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:07, 21 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश ऋतुपर्ण |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सार्थक है भटकाव
कि दिशा देता है ।
टूटन का इतिहास
बन चंदन महकता है ।

सृजन-ज्वार
कल्पना की नाव को
कहाँ से कहाँ
ले जा पटकता है

घनघोर घुमड़न के बीच
किसी शब्द-ऋषि का मन
डूब, डोलता है ।

आकाशदीप-सी चमकती आँखों में
झिलमिल स्वप्न-शिशु का
गुदगुदा जिस्म ढलता है ।

सीपिया पलकों में पल
रचना का मोती
आँसू बन टपकता है ।
यों बार-बार

कवि का निजत्व
समर्पित होता है ।
टूटन का इतिहास
बन चंदन महकता है ।

सार्थक है भटकाव
कि दिशा देता है ।