भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बारिश-4 / वन्दना टेटे

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:54, 25 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वन्दना टेटे |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे एकान्त को
तोड़ने चली आई है
ये बारिश

घुप्प अन्धेरा अन्दर-बाहर का
कल का खण्डहर होता घर
टिन की चद्दर पर गिरती बून्दें
उदास होता समय है।

ऐसे में बिजली का यूँ
लहरा कर आना, चौंधियाना
बादल की धमकी
और ठनके को संग लाना
तोड़ना मेरे एकान्त को
अच्छा नहीं लगता ।