Last modified on 29 जनवरी 2021, at 12:54

जग की भूल गई सुध / कविता भट्ट

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:54, 29 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता भट्ट |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


सुधियों के दीन स्तम्भ अब तक सुदृढ़ आलम्बन देते।
मधुरिम तुम्हारे संस्मरणों को अब तक जीवन देते।

मौन पीड़ा से गागर भर छलके अश्रु रुदन देते।
मानस पर छा जाते तुम कपोलों को चुम्बन देते।

आने के पदचाप प्रिये! भावों को यों स्फुरण देते।
विरह-श्वास-निःश्वास मिटकर आशा-आकुंचन देते।

मिलन -वेला के मेले वो मन को आमन्त्रण देते।
जग की भूल गई सुध जब तुम मुझे आलिंगन देते।