भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गन्ध / यारसा डैली-वार्ड / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:09, 10 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यारसा डैली-वार्ड |अनुवादक=अनिल जन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वास्तव में
मैंने तुम्हें अपनी यादों से उतारा है यहाँ ।
पर फिर भी, मेरे चेहरे के बीच वाले हिस्से ने
तुन्हारे बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया ।

मैं पहले की ही तरह हूँ, पर शायद मेरे सिर में हवा भर चुकी है ।
तीन साल। तीन साल तक मैंने हमारे प्यार को सँवारा ।
तीन साल
और मैं तुम्हारी गन्ध की समस्या को दूर नहीं कर पाई ।

यह एक भयावह और जटिल बात है ।
मेरी पाँचवीं इन्द्रिय मेरी घात में रहती है । मैं एक बेकरी के पास से गुज़रती हूँ,
फिर चिप्स की एक दुकान के पास से
फूलों की एक गुमटी के पास से, एक शॉपिंग सेण्टर के पास से,
और फिर चमड़े के सामान की एक दुकान के सामने से

लंकाशायर की सभी सुबहें अभी भी वैसे ही महकती हैं, जैसे तुम ।
पिछले हफ़्ते विदेश में फँस गई थी मैं एक तूफान में ।
जहाँ बारिश की गन्ध से बौरा गई थी मैं
और मुझे दिखाई दे रही थीं सिर्फ़ तुम्हारी आँखें ।

अब मैं घर में जब भी चूल्हा जलाती हूँ और कोई नया पकवान बनाती हूँ
जिसका नुस्ख़ा पाती हूँ किताबों में। अब जब तुम चले गए हो तो मैं गोश्त भून सकती हूँ ।
मैं एक इत्र ख़रीदती हूँ, जानती हूँ कि जिससे नफ़रत है तुम्हें
और उसे अपने बिस्तर पर उस तरफ़ उड़ेल देती हूँ, जिस तरफ़ सोते थे तुम ।

फिर भी

जैसे तुम मुझे तरंगित हो सलाम करते हो, और मैं नहीं समझ पाती ।
कल रात मैंने सपने में तुम्हारी गन्ध सूंँघी ।
अब यह बात पक्की हो चुकी है कि तुम अब नहीं हो
और मैं अपने नुक़सान को नहीं भूल सकती ।

मैंने तुम्हारे सुन्दर सपने देखे ।
अब तुम हो
और सुन्दर कुछ भी नहीं। पर
तीन साल मैंने गुज़ारे तुम्हारे साथ
और अपनी त्वचा से तुम्हारी गन्ध को मैं साफ नहीं कर सकती ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय

और लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
         Yrsa Daley-Ward
                   Scent

In theory
I have written you out of my memory.
Still, the middle of my face
refuses to be told.

I’m undone. Perhaps it is the air in my head.
Three years. And I did too much work on our love.
Three years
and I can't undo the problem of your scent.

It is a horrid and complicated fact.
My fifth sense an ambush. I walk by the bakery, chip shop,
flower stall, shopping centre,
leather goods store

all the Mornings in Lancashire still smell like you.
Last week I was caught in a storm overseas.
When the rain smell drove me silly
all I could see were your eyes.

Now home, I light the stove. I cook new food these days
from recipe books. Now that you’re gone I can fry meat.
I buy a perfume I know you hate
and spread it on your side of the bed.

still

you greet me in waves I can not decipher.
Last night I smelled you in a dream.
It is a thumbprint now
but I can't forget the loss.

I dreamed you beautiful.
You are
nothing beautiful. But
three years

and I can’t clean you off my skin.