Last modified on 10 फ़रवरी 2021, at 23:59

ज़िंदगी भर आदमी को आजमाता कौन है / राकेश जोशी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:59, 10 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश जोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़िंदगी भर आदमी को आजमाता कौन है
जब भी हम गिरते हैं तो हमको उठाता कौन है

अब अँधेरा तो हमारी मुट्ठियों में क़ैद है
फिर अँधेरा बन के ये हमको डराता कौन है

इन किसानों की भी वो संसार में सबकी तरह
हाथ में तक़दीर लिखता है, मिटाता कौन है

रास्ते लाचार-से भटके हुए थकते हैं जब
रास्तों को रास्ता फिर से बनाता कौन है

कौन है जो देर तक सोता मिला है आज भी
टूटने से अब भी सपनों को बचाता कौन है

हर किसी को चाहिए सब पेड़, सारी पत्तियाँ
आग लेकिन फिर ये जंगल में लगाता कौन है

हाथ में हथियार ले, लड़ता है हरदम आदमी
हारता कोई नहीं फिर हार जाता कौन है

चाहता है हर कोई गमले में अपने कैक्टस
अब बगीचे में भला सब्ज़ी उगाता कौन है