Last modified on 11 फ़रवरी 2021, at 00:01

अगर अच्छा नहीं है / राकेश जोशी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:01, 11 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश जोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अगर अच्छा नहीं है
सफ़र अच्छा नहीं है

बहुत सहमे हुए हो
ये डर अच्छा नहीं है

वहाँ रहते हो फिर क्यों
जो घर अच्छा नहीं है

भले हैं लोग सारे
शहर अच्छा नहीं है

नसीहत का तुम्हारी
असर अच्छा नहीं है

वो अच्छा तो बहुत है
मगर अच्छा नहीं है

झुका रहता है हरदम
ये सर अच्छा नहीं है

फ़सल फिर से उगाओ
ज़हर अच्छा नहीं है

डराता है तुम्हारा
शहर अच्छा नहीं है