भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चिन्ता है फकीरों की / भारत यायावर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:54, 23 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
क़ातिलों का काफ़िला
दंगाइयों से मिल गया है
एक हंगामे में तब्दील हो गया है शहर
कोई नहीं सुन रहा किसी की
सिर्फ़ शोर-गुल
धमाके
धमाधम
धमधम
चारों ओर !
ऐसे में एक कविता
लहूलुहान
जान बचाती फिर रही है
कौन उसकी सुनेगा
अपने दिल में जगह देगा
करुणा से भरी पुकार सुनेगा
प्यार की आँखें बिछाएगा
स्वयं उसके हित में बिछ जाएगा ?
कविता मर रही है
हाँपती सी
लड़खड़ाती धूल-धुसरित
चल रही है
मानो स्वयं से लड़ रही है
मानो मानवीयता की लौ टिमटिमाती बुझ रही है !