Last modified on 27 फ़रवरी 2021, at 00:16

जूता जी के डॉक्टर / राम करन

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:16, 27 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राम करन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <po...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जूता जी के डाक्टर,
इसकी नाड़ी भाँपकर।
जूता है बीमार मेरा,
दवा करो इसे जाँचकर।
इसकी गंदी आदत एक,
मुझको है यह काटता।
हौले-हौले चलती हूँ मै,
टीचर मेरा डाँटता।

अंजर-पंजर ढीले इसके,
करो सिलाई साटकर।
इसके सारे गड्ढे भर दो,
फेवि-क्विक से पाटकर।

अपनी फीस बता दो, भैया!
बट्टे-सट्टे काटकर।
जाना है स्कूल मुझे,
जूता जी के डाक्टर।