Last modified on 28 फ़रवरी 2021, at 22:56

बाँसुरी कौन सुने / पंकज परिमल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:56, 28 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज परिमल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatNav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यहाँ ढोल सुनते हैं
लोग,
बाँसुरी कौन सुने !

बस, धमक-धमक
या मारपीट के हैं वर्णन ।
बस, हाहाकार,
गात के आवेशित कम्पन ।।

चुनने का समय नहीं
झरते गुलाब की पंखुरियाँ
परियों से उड़ते
कौन आक के बीज चुने! !

गौ रंभाती कातर,
इसकी चर्चाएँ हैं ।
जो चिंहुक सका ना,
उसकी क्या विपदाएँ हैं ।।

जनपथ को आदत लगी
राजपथ वाली फिर,
अब वही राह है
जिस पर चल दें चार जने ।।

क़द से ज़्यादा है
आदम की भी परछाई।
छाया से भी लम्बी
आँतों की लम्बाई ।।

आँतों की भूलभुलैया में
ख़ुशियाँ भूलीं
अब चने-चबैने नहीं,
बजे
खोखले चने ।।