Last modified on 25 मार्च 2021, at 08:31

मौन की भाषा समझ चुपचाप रह / श्याम निर्मम

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:31, 25 मार्च 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्याम निर्मम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मौन की भाषा समझ
चुपचाप रह,
मन व्यथा को खोल मत
चुपचाप सह !

बन शिखर
पर इस धरा से मेल रख,
बाँट अमृत खुद गरल का स्वाद चख।
जलधि मत बन हो नदी —
चुपचाप बह !

वक़्त की
आवाज़ है तू, चेतना बन,
हर दुखी मन की तरल सम्वेदना बन
हौसला दे ‘साथ हैं‘—
चुपचाप कह !

मत बुझा
दीपक किसी का, सूर्य बन,
इस जगत की रोशनी का तूर्य बन
बर्फ़ होकर आग-सा
चुपचाप दह !