Last modified on 27 मार्च 2021, at 23:08

एक कवि की हत्या / अरविन्द श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:08, 27 मार्च 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नहीं थी धमाके की कोई आवाज़
उठा-पटक के निशान भी नहीं थे
क्योंकि हत्या बड़ी साफ़गोई से हुई थी
एक कवि की

वह किसी अवसाद की गिरफ़्त में नहीं आया था
किसी कलह का शिकार भी नहीं था वह
हौसले पस्त दबंगों ने
हत्या की सुपाड़ी देने का ख़्याल
निकाल दिया था मन से

उस कवि की हत्या हुई थी
जो कभी
उम्मीद के फाहे से
ओस की कोमल बूँदे
करता था इकट्ठा
वह करता था धरती की नक्काशी
सुन्दर-सुन्दर शब्दों से
बोता था शब्दों का बीज
वह जंगल को हरियाली और नदियों को
रास्ता देता था
वह बैठाता था जुगत
दुनिया की बेहतरी के लिए

मारा गया कवि चुपचाप
बड़ी बारीक़ी से
किसी बड़े कवि के हाथों!