भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोसी इलाके का बुद्धू / अरविन्द श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:00, 28 मार्च 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यह सड़कें बन जानी थी
यह अन्धेरा छंट जाना था
इस आत्मा को मुक्तिकामी ताकतों से
घुलमिल जाना था
ऐसा नहीं हुआ
और मैंने भी अपनी पतलून की फटे जेब को
कभी सिलाया नहीं
घास पर पड़े ओस ने मेरी प्यास बुझा दी
कुछ न मिला तो रात को ही ढक कर सो लिया
कोसी इलाके का बुद्धू था यानी मंदबुद्धि का स्वामी
जरुरत और पशुओं के लिए वनस्पतियां
पानी में बहता छोड़ आया
मछलियों ने अपनी त्वचा दी मुझे
बालू ने दिया परिधान
लाशों ने मुझे पार लगाया
सदी दर सदी
हमारा नाविक बनकर !