Last modified on 28 मार्च 2021, at 13:21

एक उबाऊ ज़िन्दगी / अरविन्द श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:21, 28 मार्च 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हमारे दरम्यान एक थकी हुई आह बची है
बदन पर रेंगते हुए चीटी भर अहसास
कदम दर कदम एक उदासी भरी सांझ
समुद्र के सीने पर मंदगति बढ़ता
एक पुराना मालवाहक

कैम्पस में मुरझाया यादों का एक गुलाब
कमीज की एक टूटी बटन
जैसे एक उबाऊ जिंदगी
बढती है
सहमति की ओर !