Last modified on 28 मार्च 2021, at 16:25

कुछ ट्रेनें ऐसी भी/ अमरनाथ श्रीवास्तव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:25, 28 मार्च 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कई बार टूटे हैं
एक बार और सही

यदि कोई मोहपाश
काम नहीं आए तो
रेशे-रेशे होकर
बिख़र-बिख़र जाए तो

बेवजह हवाओं में
गाले मन्दारों के
कई बार फूटे हैं
एक बार और सही

परिचय-आकर्षण की
स्नेह की, समर्पण की
कितनी मुद्राएँ हैं
छोटे से दर्पण की

निष्ठुर हैं चँचल छायाएँ
तो कई प्यार —
कई बार झूठे हैं
एक बार और सही

कुछ ट्रेनें ऐसी भी
द्रुतगामी होती हैं
जो शहरों से शहरों के
रिश्ते ढोती हैं

जिनके आगे हम हैं
स्टेशन छोटे तो
कई बार छूटे हैं
एक बार और सही