Last modified on 31 मार्च 2021, at 15:18

एक बाल कविता / विनय कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:18, 31 मार्च 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनय कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatBa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बन्दर बोला — हाथी दादा !
मत खाओ तुम इतना ज़्यादा,
खाते हो तुम दस का चारा
वज़न बढ़ गया बहुत तुम्हारा ।
 
हिला-डुलाकर अपनी काया,
हाथी दादा ने फ़रमाया —
नौ मन चावल, दस मन शक्कर
नाश्ते में जाते हो चटकर,
दस पीपल की टहनी खाकर
सो जाता हूँ पानी पीकर,
इससे जिस दिन कम खाऊँगा
मैं भी बन्दर हो जाऊँगा ।