Last modified on 1 अप्रैल 2021, at 23:44

आंगन का दर्द / मोहन अम्बर

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:44, 1 अप्रैल 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन अम्बर |अनुवादक= |संग्रह=आस-पा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लिख क़लम आज मत कर अबेर
अपने आंगन पीली कनेर।
जिस पर आ-आ कर बार बार
पत्ते पत्ते पर चोंच मार
डाली डाली आकुल चकवा
खोई चकवी को रहा टेर
लिख क़लम आज मत कर अबेर
अपने आंगन पीली कनेर।
खुद की छाया जिसको न फली
दिन भर सूरज से देह जली
जिसका दुख सुनती है केवल
जीवन संगिन-सी घर मुड़ेर
लिख क़लम आज मत कर अबेर
अपने आंगन पीली कनेर।
हल्की-सी हवा झिझोड़ गई
खिलते फूलों को तोड़ गई
जिनको चुन-चुन मेरी माँ ने
शिव के माथे कर दिया ढेर
लिख क़लम आज मत कर अबेर
अपने आंगन पीली कनेर।
इसके फूलों में गन्ध नहीं
मेरे अधरों पर छन्द नहीं
इसकी मेरी हालत ऐसी
ज्यों पड़े किसी पर समय फेर
लिख क़लम आज मत कर अबेर
अपने आंगन पीली कनेर।