भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तीन बातें / मोहन अम्बर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:16, 2 अप्रैल 2021 का अवतरण ('ifjp;{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन अम्बर |अनुवादक= |संग्रह=आस-...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ifjp;

तन मेरा कमजोर भले हो, लेकिन मन कमजोर नहीं,
मेरे गीत हृदय बहलाने वाला, केवल शोर नहीं।
क्योंकि अदालत में दुनिया की मैं भी एक वकील हूँ,
पर जो सच्चाई खा जाये, ऐसा आदमखोर नहीं।
परिचय मेरा मत पूछो तुम, ऐसा एक उसूल हूँ,
शायद जो कि कई लोगों को होता नहीं कबूल हूँ।
इसीलिए ही इसी तरह मैं दोषी भी कहला रहा,
गलत मनुज को चुभता कांटा, सही मनुज को फूल हूँ।
जिसका खून पसीना बन कर, जीता है संसार में,
जो तुमको तट पर पहुँचा कर डूबा ख़ुद मँझधार में।
श्रम के चोरों सँभलो अब तुम उसका भी युग आ रहा,
वरना कल रोटी माँगोगे, तुम उसके दरबार में।