भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तव प्रणति में हूँ / राजेन्द्र वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:56, 17 अप्रैल 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तव प्रणति में हूँ,
आत्मरति में हूँ।

हृद मेरा विस्तृत,
मैं सुमति में हूँ।

दीखता हूँ स्थिर,
किन्तु गति में हूँ।

काव्य की लय हूँ,
गति में, यति में हूँ।

बन्ध बहुतेरे,
पर, प्रगति में हूँ।