भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पाँव बढ़े तो / शिवदेव शर्मा 'पथिक'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:59, 25 अप्रैल 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवदेव शर्मा 'पथिक' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आगे चला मुसाफिर उसके पीछे लम्बी राह बन गई,
कवि के मन की आह ज़माने के सीने की आह बन गई!

कलम चली तो सहमा शोषण,
पाँव बढ़े तो किरण अलापी,
अपनी लघुता पर क्या रोना?
बामन ने भी धरती नापी!

चला अकेला जो भी, उसका दुनिया यहीं गवाह बन गई,
कल तक थी जो नदी आज वह छूते-छूते थाह बन गई!

एक बटोही चला अकेला,
सूने में भी पाँव बढ़ाए,
चल चलकर जलनेवाले की,
चाह यही युग मंज़िल पाए

ठुकराकर युग जिसे दुलारे, ऐसी उसकी चाह बन गई,
आगे चला मुसाफिर उसके पीछे लम्बी राह बन गई!