Last modified on 8 अगस्त 2006, at 18:46

अहिंसा के बिरवे / जगदीश व्योम

डॉ॰ व्योम (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 18:46, 8 अगस्त 2006 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

डॉ॰ जगदीश व्योम


चलो फिर अहिंसा के बिरवे उगाएँ !

बहुत लहलही आज हिंसा की फसलें

प्रदूषित हुई हैं धरा की हवाएँ।

चलो फिर अहिंसा के बिरवे उगाएँ।।


बहुत वक़्त बीता कि जब इस चमन में

अहिंसा के बिरवे उगाए गए थे

थे सोये हुए भाव जर्नमन में गहरे

पवन सत्य द्वारा जगाये गये थे,

बने वृक्ष, वट-वृक्ष , छाया घनेरी

धरा जिसको महसूसती आज तक है

उठीं वक़्त की आँधियाँ कुछ विषैली

नियति जिसको महसूसती आज तक है,

नहीं रख सके हम सुरक्षित धरोहर

अभी वक़्त है, हम अभी चेत जाएँ।

चलो फिर अहिंसा के बिरवे उगाएँ।।


नहीं काम हिंसा से चलता है भाई

सदा अंत इसका रहा दु:खदाई

महावीर, गाँधी ने अनुभव किया, फिर

अहिंसा की सीधी डगर थी बताई

रहे शुद्ध-मन, शुद्ध-तन, शुद्ध-चिंतन

अहिंसा के पथ की यही है कसौटी

दुखद अन्त हिंसा का होता हमेशा

सुखद खूब होती अहिंसा की रोटी

नई इस सदी में, सघन त्रासदी में

नई रोशनी के दिये फिर जलाएँ।

चलो फिर अहिंसा के बिरवे उगाएँ।

-र्डॉ० जगदीश 'व्योम'