भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुनिया देखी / रामकिशोर दाहिया

Kavita Kosh से
डा० जगदीश व्योम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:01, 21 मई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= रामकिशोर दाहिया }} {{KKCatNavgeet}} <poem> थाने...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

थानेदार
कहूँ क्या मेडम
दुनिया देखी अन्दर से

चरमर चूँ थे
रिश्ते-नाते, लेकर दिल से
जोड़ा तुमने
हमने रोका-टोंका
जब भी, माना हमको
रोड़ा तुमने
आँखों में हम
नाचे-फुदके
रहना साँप-छुछुंदर से
 
महुवे कूँच
खड़ी कर पाए और आम
गदराना जानें
रस की गंध
लिए हम चहके उससे
कब बतियाना जानें ?
खट्टे-मीठे
अनुभव जीकर
हरदम रहे चुकंदर से

चार-मुकइया
तेंदू-खाए बेर-करौंदा
जस का तस है
हमें पुरानी
खोली अपनी, लगती
अब भी खस-खस है
नदिया-नाले
नहीं रिझाते
नाते गहर समन्दर से
   

-रामकिशोर दाहिया