Last modified on 2 जून 2021, at 15:45

उसाँस में / वास्को पोपा / सोमदत्त

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:45, 2 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वास्को पोपा |अनुवादक=सोमदत्त |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आत्मा की गहराई से लम्बे-चौड़े राजमार्ग के किनारे
आजू-बाजू कजराए राजमार्गों के
बढ़ती है खरपतवार
खो जाते हैं राजमार्ग
उसके क़दमों के तले

बालियों के झुण्ड तहस-नहस कर देते हैं
गर्भवान दाने अन्न के
लापता हो गई हैं क्यारियाँ
खेतों से

अदृश्य होंठ
चट कर गए हैं खेत
छलक रहा है ख़ुशी से दिक्
ग़ौर करता
अपने चिकने हाथों पर
चिकने और क़बरे

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त