Last modified on 2 जून 2021, at 18:20

मेज़ पर / वास्को पोपा / सोमदत्त

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:20, 2 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वास्को पोपा |अनुवादक=सोमदत्त |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेज़पोश तनता है
अनन्त तक
भुतही
छाया टूथपिक की पीछा करती है
गिलासों के ख़ूनाख़ून पदचिह्नों का

सूरज ढाँकता है हड्डियाँ
नए सुनहले गोश्त से

झुर्रीदार
अय्याश फ़तह करती है
गर्दन तोड़ टुकड़ों का

कल्ले उनींद के
फूट पड़े हैं सफ़ेद छाल के भीतर से

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त