Last modified on 7 जून 2021, at 12:57

राज दुलारी (गीत) / संजीव 'शशि'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:57, 7 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजीव 'शशि' |अनुवादक= |संग्रह=राज द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

परियों से बढ़कर मेरी,
बिटिया प्यारी-प्यारी।
सोजा मेरी राज दुलारी॥

झमझम करती दिन भर खेली,
गुड़िया खेल-खिलौने।
आजा इन नयनन में धर दूँ,
सुंदर स्वप्न सलौने।
तुम भी सो जाओ अब देखो,
सोयी दुनिया सारी।

बाँहों के झूले में हौले-
हौले तुम्हें झुला दूँ।
सुंदर-सुंदर से चंदा,
मामा से तुम्हें मिला दूँ।
निंदिया रानी थपकी देतीं,
होतीं पलकें भारी।

सूरज की स्वर्णिम किरणें जब,
आकर तुम्हें जगाएँ।
झूम-झूम कर पुरवा नाचे,
पंछी गीत सुनाएँ।
नयी उमंगों से महकेगी,
जीवन की फुलवारी।