भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काली बिल्ली, चूहा भूरा / राजा खुगशाल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:48, 7 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजा खुगशाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
काली बिल्ली, चूहा भूरा
बिल्ली ने जब उसको घूरा ।
उछल-उछलकर चूहा भागा
बोल पड़ा इतने में कागा ।
अपने बिल से उचक-उचककर
देख रहा था चूहा बाहर ।
चूहा थर-थर काँप रहा था
बाहर खतरा भाँप रहा था ।
कौए ने पाँखें खुजलाईं
बिल्ली ने आँखें मटकाईं ।
चूहा बिल से देख रहा था
मिट्टी बाहर फेंक रहा था ।
चूहा बोला, सुन लो, बिल्ली
तुम हो बहुत बड़ी निठल्ली ।
चूहा बिल से बिल्ली की
उड़ा रहा था यों खिल्ली ।