Last modified on 16 जून 2021, at 19:53

याद तुम्हारी आई माँ / सुदर्शन रत्नाकर

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:53, 16 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन रत्नाकर |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब याद तुम्हारी आई माँ
तब आँखें भर-भर आईं माँ

बचपन गया बुढ़ापा आया
मेरे संग-सँग आई माँ

सम्बंधों के अहसासों को
कभी भूल न पाई माँ

मेरी ख़ातिर तूने हरदम
बाबा से लड़ी लड़ाई माँ

कई बार तू भूखी सोई
पर रोटी मुझे खिलाई माँ

सर्दी में रही ठिठुरती
ओढ़ाकर मुझे रज़ाई माँ

क्यों भूलूँ उपकार तुम्हारे
तू प्यार भरी कविताई माँ।