Last modified on 17 जून 2021, at 22:25

बात बीती विभावरी की / विमलेश शर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:25, 17 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमलेश शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ऋण...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रीतते चांद की जम्हाई में
एक जादुई कालीन
नींद की आगोश में खिलता है

जागती सोती आंखों में
बुदबुद चंद ख़्वाब

हाथ भर की दूरी पर नज़र आते हैं

भोर एक चटक के साथ
खींच लाती है
उस दुनिया से जहाँ सुकून पसरा था
आत्मा फ़िर हर्फ़-दर-हर्फ़ जुटती है
सहेजती है
आवाज़ और शब्द-खनक की तीव्रता
पर कोई पूछ लेता है क्यों है
चाँद पर
कजली नदियों के निशां?

प्रत्युत्तर में बुझा मन मौन को चुनता है
यों ही सखि! एक दिन बाहर उगता है
और एक भीतर अवसान लेता है!