Last modified on 21 जून 2021, at 21:54

राग-विराग - 4 / विमलेश शर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:54, 21 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमलेश शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ऋण...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझे याद है तुम्हारी कही
और हाँ!
ठीक ही तो कहा था तुमने
कि प्रेम-अप्रेम
राग-विराग
मानस असंतुलन की अवस्थाएँ भर हैं
बस्स!

मन उसी की अनुगूँज दूर तक
सुनता रहा
गुनता रहा
जाने क्या-क्या बुनता रहा!