भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अदहन / विमलेश शर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:54, 21 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमलेश शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ऋण...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पत्तियों के झुरमुट से
विलग होता दल
कितना निस्पृह होता होगा !
है न!
डाल से टूटन को सहेजता
निस्संग पर दरकता हुआ!
धरा ही सुनती है सीत्कार
सहेजती है उसकी निष्प्रभ देह
हवा थपकी देती है
और दो आँखें मुँद जाती हैं
परिवर्तन नियम है सुंदर
कुछ जुड़ता है, कुछ छूट जाता है
विलग जुड़कर
समयांतर से फ़िर बनता है
अदहन धरा के गात का !