भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कचनार / विमलेश शर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:56, 21 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमलेश शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ऋण...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कचनार!
तुम्हें पुकारती हूँ तो यह पुकारना भर नहीं होता
तुम्हें महसूस करना होता है
पुतली में तुम्हारी छब को सहेजना होता है।
तुम्हें पुकारना
तुम्हारे लौट जाने पर भी,
फिर लौटने की आश्वस्ति के साथ मुस्कराना है
तुम्हें पुकारना
श्वास-प्रश्वास के बीच
ठिठके प्राण को महसूस कर सहलाना है
तुम्हें पुकारना
जीवन के बीच
एक जीवन जी लेना है!