भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जंगल की तरह / सुदर्शन रत्नाकर
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:43, 22 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन रत्नाकर |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
भोर होते ही जंगल जग जाता है
चिड़िया चहकने लगती हैं
शेर दहाड़ने लगता है
हाथी चिंघाड़ने लगता है
मुस्कुरा उठता है कण कण
हवा महकती है
रोम रोम में भर जाता है जीवन
अंधकार मिटता है
फैल जाता है उजास
उस असीम प्रकाश पुंज की किरणों से
मिट जाता है अज्ञान का अंधकार
जंगल की तरह
सोयी आत्मा जाती है जाग।