Last modified on 22 जून 2021, at 22:46

नहीं तुम जैसा कोई / सुदर्शन रत्नाकर

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:46, 22 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन रत्नाकर |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आसमान को छू लूँ
धरा को चूम लूँ,
तुम जैसा कोई नहीं माँ
चाहे सारी दुनिया घूम लूँ।
कहीं नहीं हैं ऐसी नदियाँ
नहीं कोई पहाड़ वैसा
तेरे जैसा लहराता सागर
न कच्छ, न कहार।
निर्मल बहते स्रोत
न मस्त हवाओं के झोंके
कलरव करते पक्षी
गले मिलते लोग।