भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नहीं तुम जैसा कोई / सुदर्शन रत्नाकर
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:46, 22 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन रत्नाकर |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आसमान को छू लूँ
धरा को चूम लूँ,
तुम जैसा कोई नहीं माँ
चाहे सारी दुनिया घूम लूँ।
कहीं नहीं हैं ऐसी नदियाँ
नहीं कोई पहाड़ वैसा
तेरे जैसा लहराता सागर
न कच्छ, न कहार।
निर्मल बहते स्रोत
न मस्त हवाओं के झोंके
कलरव करते पक्षी
गले मिलते लोग।