भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुटपाथ / पंछी जालौनवी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:24, 24 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंछी जालौनवी |अनुवादक= |संग्रह=दो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ईंट के तकिये
पड़े थे यहाँ वहां
जिस्मों के साथ मगर
सर गायब दिखे
फुटपाथ पे जो सोया करते थे
वो कहीं तो जाग रहे होंगे
और वहाँ भी उनके लिए
कितनी मुश्किल से
रात आती होगी
कितनी जल्दी
सवेरा होता होगा
ना जाने कब
ज़िन्दगी
अपने दस्तूर पर आयेगी
ना जाने कब
पुटपाथों के ये मकीं
अपने अपने
जिस्म की निशानियां
यहाँ उठाने आयेंगे
ना जाने कब
घंटी बजेगी
ज़िन्दगी के स्कूल की
ना जाने कब
इन साँसों का
व्यापर पूरा होगा
ना जाने कब
छुट्टी का
इंतज़ार पूरा होगा॥