भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पर्यावरण / पंछी जालौनवी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:32, 24 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंछी जालौनवी |अनुवादक= |संग्रह=दो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दो सगी नदियाँ
गंगा और यमुना
ज़मीं के कुछ दूरी रिश्तेदार
चाँद, तारे, फ़लक
खिज़ां और बहार
सब एक दुसरे से
जब मुलाक़ात करते होंगे
इंसानों की बात करते होंगे
आपस में लगती होगी
जब इनकी पंगत
हंस हंस के तंज़ कसते होंगे
ख़ूब ज़रुरत बो के
धुंआ उगाया था इंसां ने
कहीं कहीं तो क़ुदरत को भी
ठेंगा दिखाया था इंसां ने
नदी का अपना रोना
शजर अपनी शिकायत होगी
फ़ज़ा अपनी कहानी
ज़मीं की अपनी
मुसीबत होगी
आपस में जब इनकी
महफ़िल जैम जाती होगी
लम्हा दो लम्हा
बातें सुनकर इनकी
क़ुदरत होगी
अर्ज़ी इनकी सुनके
आस्मां के उसपार से फिर
फ़ैसले उतरते हैं कुछ इसक़दर
मुंह पर कपड़ा बाँध के
फिरता है इंसां दर बदर॥