भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सफ़र अभी बाक़ी है / पंछी जालौनवी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:16, 24 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंछी जालौनवी |अनुवादक= |संग्रह=दो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुसाफ़िर थक गया है
सफ़र अभी बाक़ी है
कुछ कहा नहीं जा सकता
वो ख़ुदमें
किसक़दर अभी बाक़ी है
आँखें जैसे
किसी खाई में पड़ी हैं
होंटों पर ज़र्द रंग की
पपड़ियाँ-सी ज़मीं हैं
पेशानी पे
ये जो बल उभर आये हैं
ये कब किसी अहले नज़र को
नज़र आये हैं
ये कहाँ का सफ़र है
ये कैसा सफ़र है
रास्ता ख़त्म हो गया लेकिन
सफ़र अभी बाक़ी है॥