भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िन्दगी का सफ़र / पंछी जालौनवी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:20, 24 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंछी जालौनवी |अनुवादक= |संग्रह=दो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
साँसों की डोर पर ज़िन्दगी
बदहावस नंगे पाँव
मुसलसल बस चले जा रही है
ना कोई बैलेंस रॉड
मदरियों सा
ना कोई सेफ्टी बेल्ट
इस खम्बे से उस खम्बे
तक का सफ़र
जब तय करती है ज़िन्दगी
कितनी बार डगमगाती है
साँसों की रस्सी
तब जाके करतब पूरा होता है
जीने के हर सीन का
तब जाके तमाशबीन
जेब से निकलता है सिक्का
दाद ओ तहसीन का
तब जाके मुकम्मल होता है सफ़र
आसमान से इस ज़मीन का॥