भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्यूँ ये दूरी सही नहीं जाती / उदय कामत
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:19, 2 जुलाई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उदय कामत |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
क्यूँ ये दूरी सही नहीं जाती
ज़िंदगी हम से जी नहीं जाती
बंदगी शौक़-ए-सजदा हद से और
दिल की वारफ़्तगी नहीं जाती
याद इक बार उनकी आती है
आँखों से फिर नमी नहीं जाती
इतना हसरत-ज़दा हुआ है दिल
प्यास दिल की सही नहीं जाती
सब पे दरिया-दिली तुम्हारी बस
अपनी तिश्ना-लबी नहीं जाती
आग उल्फ़त की कैसे भड़केगी
दिल की अफ़्सुर्दगी नहीं जाती
अज़्म था आह भी न निकले पर
अब ज़ुबाँ हम से सी नहीं जाती
चश्म-ए-साक़ी से पी के ऐ 'मयकश'
लज़्ज़त-ए-बे-ख़ुदी नहीं जाती