भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भारी बस्ता / श्रवण कुमार सेठ
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:20, 4 अगस्त 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रवण कुमार सेठ |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बस्ता मेरा बहुत है भारी
करता मेरी रोज सवारी
बढ़ने देता नहीं है आगे
कमर झुकी मेरी बेचारी
पीठ मेरी दुखती है हरदम
दुखता मेरा कंधा
गले में लटके वाटर बॉटल
जैसे कोई फंदा
कभी किसी को नहीं दिखाई
देता मेरा बस्ता
मेरे खस्ते हाल पे केवल रोता
मेरा रस्ता।