Last modified on 9 अगस्त 2021, at 22:57

तोता और मैना / हरजीत सिंह 'तुकतुक'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:57, 9 अगस्त 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरजीत सिंह 'तुकतुक' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इस बार जब हमारा तोता घर आया।
अपने साथ एक मैना को लाया।

हमने पूछा यह कौन है तोते भाई।
वो बोला आबवियसली मेरी लुगाई।

हमने कहा यह काली कजरारी
हमारी पत्नी को नहीं पसन्द आयेगी।

थोड़ा मुश्किल लगता है
कि यह इस घर में ज्यादा दिन रह पायेगी।

तोता बोला ,
चाहे काली है या क्लेशी है।
भले ही मूल से विदेशी है।

अब यह आपके तोते की जान है।
आपके घर की मर्यादा है आपका सम्मान है।

आप इसे रानी बनायेंगे तो रानी बनेगी।
नहीं बनायेंगे तो कहानी बनेगी।

घर के बाहर बिठायेंगे,
तो घर के बाहर बैठ जायेगी।

पर अब आपके घर के,
सारे मंगल गीत यही गायेगी।