Last modified on 15 अगस्त 2021, at 20:34

नेमिचन्द्र जैन / परिचय

Arti Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:34, 15 अगस्त 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नेमिचन्द्र जैन

नेमिचन्द्र जैन एक सुप्रसिद्ध कवि, नाट्य-चिन्तक, साहित्य आलोचक और सम्पादक हैं जिनका जन्म १९१९ में हुआ था। इनकी प्रमुख पुस्तकों में अधूरे साक्षात्कार, रंगदर्शन, जनान्तिक, बदलते परिप्रेक्ष्य, रंग-परंपरा, दृश्य-अदृश्य, भारतीय नाट्य-परंपरा प्रमुख आलोचना पुस्तके हैं।

जन्म

16 अगस्त 1919

निधन

24 मार्च 2005


जन्म स्थान आगरा, उत्तर प्रदेश, भारत कुछ प्रमुख

कृतियाँ

तारसप्तक (1944), एकान्त (1973), अधूरे साक्षात्कार (1966), रंगदर्शन (1967), बदलते परिप्रेक्ष्य(1968), प्रायदृष्टि

पुरस्कार

इनको साहित्य कला परिषद् पुरस्कार तथा साहित्य-भूषण सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। ये नटरंग प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हैं।

संपादन

प्रतीक (1947), नाट्य (1960-61), और नटरंग (1967-2002)पत्रिकाओं का सम्पादन इन्होंने मुक्तबोध रचनावली एवं मोहन राकेश के संपूर्ण नाटक नामक पुस्तकों का संपादन कार्य भी किया।

अनुवाद

विविध बहुत से नाटकों, उपन्यासों और चिन्तन संबंधी पुस्तकों का अनुवाद।

निवेदन

यदि आपके पास अन्य विवरण् उपलब्ध है तो कृपया कविता कोश टीम को भेजें