भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सबसे घातक और जानलेवा बीमारी / गुँजन श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:13, 16 अगस्त 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुँजन श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ग़रीबों की लाशों से गुज़रता हूँ
उनके परिजनों से बात कर
उनके अतीत की करता हूँ पड़ताल
उनके कार्यस्थल पर जाकर पूछता हूँ
उनकी ख़ामियाँ और ख़ासियतें
पढ़ता हूँ अस्पतालों में जाकर
उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट !
हर बार मैं पाता हूँ
‘ईमानदारी और शराफ़त को
इक्कीसवीं सदी की सबसे
घातक और जानलेवा बीमारी’