मेरे पास आना या मुझसे जुड़ना थोड़ा कठिन ज़रूर रहा
पर मुझसे बिछुड़ने वालों को कभी नहीं उठानी पड़ी ज़हमत ऐसा करने के लिए भी
मैं करता रहा जाने वाले के अन्तिम फैसले से भी एक प्रेमिका जितना ही प्यार
कई बार तो हुआ ऐसा भी :
जाने वाला मुझसे दूर जाकर सोचता रहा बरसों
कि वो मुझे छोड़ आया है या मैंने ख़ुद ही जुदा किया था उसको ! </poem>