Last modified on 22 अगस्त 2021, at 02:33

सिर्फ़ कश्मीर नहीं / पराग पावन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:33, 22 अगस्त 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पराग पावन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सिर्फ़ कश्मीर नहीं
यह समूचा देश तुम्हारा हो
लेकिन क्या क़यामत है दोस्त !
तुम्हारी देह इतनी छोटी है
कि मात्र एक बिस्तर भर सो पाओगे
तुम्हारी थकान अदद एक पेड़ की छाया में सिमट जाएगी
तुम्हारी भूख दो आलू के मुक़ाबले भी बौनी है
और सारी ज़िन्दगी चलकर भी
तुम्हारी प्यास अपना ही कुँआ लाँघ नहीं पाएगी

क्या आख़िरी आदमी के क़त्ल होने के बाद ही
तुम समझ पाओगे
कि तुम्हारे पास भी एक गर्दन है
क्या आख़िरी आदमी के क़त्ल होने के बाद ही
तुम महसूस कर पाओगे
कि निर्जन धरती पर अकेले चीख़ते व्यक्ति की
वह प्रार्थना भी अनसुनी रह जाएगी
जिसमें मृत्यु की भीख माँगी जाती है

जो धरती को जीतने निकले थे
धरती उन्हें भी जीतकर चुपचाप सो रही है
जहाँ तुम खड़े हो
वहीं दबी किसी सिकन्दर की राख से
मेरे कहे की तसदीक़ करो

ये सरहदों के उलझे मसअले उनकी तलब हैं
जो झरते हुए कनेर के उत्सव से
बहुत दूर चले गए हैं
और जिनके दिल के शब्दकोश से
प्रेम और करुणा जैसे शब्द
कब का विदा ले चुके हैं

सिर्फ़ कश्मीर नहीं
समूचे देश को अपनी जेब में रखकर घूमने वाले दोस्त !
सरकारी जश्न से फ़ुर्सत मिले तब सोचकर बताना
कि मामूली इंजेक्शन के अभाव में
मर गए पिता की याद को
किस ख़लीते में छुपाओगे ?