भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
व्यस्तता / तसलीमा नसरीन / सुलोचना
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:41, 26 अगस्त 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तसलीमा नसरीन |अनुवादक=सुलोचना |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैंने तुम्हारा विश्वास किया था, जो कुछ भी था मेरा सब दिया था,
जो कुछ भी अर्जन-उपार्जन !
अब देखो ना भिखारी की तरह कैसे बैठी रहती हूँ !
कोई पीछे मुड़कर नहीं देखता ।
तुम्हारे पास देखने का समय क्यों होगा ! कितने तरह के काम हैं तुम्हारे पास !
आजकल तो व्यस्तता भी बढ़ गई है बहुत ।
उस दिन मैंने देखा वह प्यार
न जाने किसे देने में बहुत व्यस्त थे तुम,
जो तुम्हें मैंने दिया था ।
मूल बांगला से अनुवाद : सुलोचना