भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नीला वर्ण सदन / रचना उनियाल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:06, 31 अगस्त 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रचना उनियाल |अनुवादक= |संग्रह=अलं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
झाँक रही अटारी से, सुकुमारी बतियाय,
पुत्र निहारे द्वार खड़ा, माता जिय लुभाय।
सुंदर कितना सदन ये, नीला वर्ण सुहाय,
वातायन का रंग भी, धरती गगन लजाय।
चिंतारहित प्रसू कहे, रखना सदा ध्यान,
भाई बहन जीवन में, करें मान सम्मान।
बाला ख़ुश होकर कहे, सच महतारी बात
कनिष्ठ अनुज संग रहे, ख़ुशियों की सौग़ात।
कितना श्रेष्ठ आलय ये, उत्कर्ष हैं विचार,
बच्चे समझें बात तो, स्वर्ग बने घर द्वार।
पारवारिक मूल्यों को, रखें बाँध के गाँठ,
उत्तम समाज ही बने, ना हो कोई साँठ।
भारती संस्कार कहे, हो ऐसा व्यहवार,
प्रेम ह्रदय में ही बसे, रिश्तों की बलिहार।