भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदी-नाव / माधव मधुकर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:48, 14 अक्टूबर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधव मधुकर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
चाहता था
मैं
नदी-सा सहज गति से
बस्तियों, खेतों, सघन वन-प्रान्तरों में
अनवरत बहना —
प्रकृति के प्रत्येक प्यासे कण्ठ को
परितृप्त करना
किन्तु अनगिन किन्तुओं से घिरा
घर, परिवार, खर, कतवार,
सबका बोझ लादे
मैं महज —
एक नाव बनकर रह गया ।