Last modified on 10 नवम्बर 2021, at 00:35

मीत तुम्हीं हो / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:35, 10 नवम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज वही है
ठौर पुराना
पर कोई न साथ पुराने
आँसू सूखे
सुख दुःख मुकरे
साथ बचे कुछ
चुभते ताने।
जो भी बीता
अच्छा बीता
खुशियों का
फूटा घट रीता
कोई माने या ना माने
छूट गए जाने पहचाने
घर दर रूठा
सब कुछ टूटा
पर मैं अब तक
देखो हूँ ज़िंदा
अपने जीवन से शर्मिंदा
पाप किए बिन
में हूँ पापी
जन्म जन्म का
मैं संतापी
माना दुःख हैं बहुत घनेरे
धोखे खाएँ हैं बहुतेरे
दर से सारे गीत गाए हैं
एक बची नयनों में आशा
मेरे सुख दुख की परिभाषा
मेरे प्राण हो गीत तुम्हीं हो
जीवन का संगीत तुम्हीं हो

  • मेरे मन के मीत तुम्हीं हो*