भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्त्रियों का सौन्दर्य / राबर्ट ब्लाई / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:40, 26 नवम्बर 2021 का अवतरण
खुली आँखों वाली
नाज़नीनें,
जब सवारी करती हैं,
छितराते हैं उनके हथियार धीमे से,
उनके नंगे पाँव
गहनों से ढँके होते हैं
कोई छोटा रुमाल उनके हाथों से
छूट जाता है,
उनके कन्धे साहस से भरे होते हैं
ये नॉनस और पेलागिया का रहस्य है,
बूढ़े एक स्वर में
चिल्लाते हैं — आमीन
अंग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय
लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़ें
Robert Bly
The Beauty of women
Delicate women, with eyes open,
Arms flung lightly as they ride,
Naked feets covered with jewels,
Some small scarf trailing from their wrists,
Shoulders of spirit:
This is the secret of Nonnus and Pelagia,
A chorus of old man shouting Amen.